Allu Arjun’s “Pushpa 2″ अल्लू अर्जुन की ”पुष्पा 2” खास वजह से 15 अगस्त को की जा रही हैं , मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2 : ‘ द रूल’ 15 अगस्त 2024 को थियेटर में रिलीज की जाएगी | हाल ही में मेकअप ने बताया हैं कि उन्होंने 15 अगस्त को ही यह फिल्म रिलीज करने के लिए यह दिन क्यों चुना .।

Pushpa 2 : पुष्पा 2′ द रूल’ के निर्माताओं ने 15 अगस्त 2024 को इसकी रिलीज की घोषणा कर बेहद ही खुश होने वाली खबर दी थी । इससे अंदाजा लगाया जा रहा था 15 अगस्त रिलीज डेट को चुना गया है , जिससे इसमें देश भक्ति के बारे में कुछ बड़ा होने वाला है । लेकिन अब मेकर्स ने खुद ही खुलासा कर दिया है कि उन्होंने इस दिन को क्यों चुना है।

15 अगस्त को रिलीज होगी पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन के फिल्म पुष्पा 2 द रुल 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी । विकास का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा । अगस्त में 19 तारीख को रक्षाबंधन है. ऐसे में हमारा मानना है कि निर्माता पूरे वीकेंड पर राज करने की कोशिश में है.

लग रहे थे कयास

जबसे पुष्पा तो द्रोही की रिलीज डेट सामने आए हैं तब से सब आश्चर्य में पड़ रहे थे या के निर्माताओं ने यह तारीख ही क्यों सुनी है । क्या वे लंबे वीकेंड का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं । या फिर इस फिल्म में देशभक्ति हैं जिस कारण से उन्होंने यह रिलीज डेट चुने ? या फिर निर्माता इस फिल्म पर काफी शक्ति से काम कर रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय लेना चाहते हैं।

ये स्टार आयेंगे नजर

एलान के बाद से हैं पुष्पा 2 ‘द रुल’ ता लोगों में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिला है। आइकन स्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर खास मौके पर दिल पोस्टर सामने आया था . पोस्टर की लोकप्रियता ने तब अपना रिकॉर्ड बना जब त्योहारों और अवसरों पर पुष्पा अवतार धारण करते देखा गया. उस पर उनका निर्देशन सुकुमार ने किया है। और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने अभिनय किया है ।

Leave a Comment

Tiger 3: सलमान खान की टाइगर 3 तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, सलमान ने कहीं बड़ी बात | India vs Australia : भारत की जीत के बाद केएल राहुल ने अपने कप्तानी में क्या कहा दुनिया में दूसरे स्थान पर है ताजमहल, तो फिर टॉप 10 में पहला नंबर किसका है | Jaane Jaana Movies Review: करीना कपूर की नई फिल्म का रिव्यू शुभ्मन गिल पर आया पाकिस्तानी गर्ल का दिल, सारा तेंदुलकर का रो-रो कर बुरा हाल. सचिन ने उठाया यह कदम ।