Gaay (Cow) kee yah nasl detee hai 1 din mein 50 se 80 leetar doodh : गाय (Cow) की यह नस्ल देती है 1 दिन में 50 से 80 लीटर दूध, कम लागत में बना देगी मालामाल क्या आप जानते हैं की गाय की एक ऐसी नस्ल है जो लगभग 50 से 80 लीटर दूध देती हैं. अगर आप भी पशुपालन करते हैं या फिर डेयरी खोलने की सोच रहे हैं. तो चलिये जानते है सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल की गाय के बारे में
ये भी पढिए – मोबाइल से मापे अपनी जमीन, किसान खुद माप सकते हैं, अपना खेत वह भी अपने मोबाइल से, बहुत हि आसान तरिका
इसका नाम आपको गाय (Cow) की एक ऐसी नस्ल के बारे में बता रहे हैं. जो 50 से 80 लीटर दूध दे सकती हैं. आप तो जानते हैं कि यह महंगाई काल मैं हर चीज में ही है. चाहे वह अनाज हो, तेल हो, सब्जी हो, घी हो या फिर गाय का दूध हो । और अगर हम गाय के दूध या फिर गाय के घी की बात करें तो गाय का घी और गाय का दूध सामान्य दूध और घी से काफी ज्यादा महन्गा है . खोलकर इसका बिजनेस करके काफी ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकते हैं. क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि गाय की एक ऐसी नस्ल है जो सैकड़ों लीटर दूध देती है । तो चलिए जानते हैं.
इस नस्ल की गाय (Cow) देगी 50 से 80 लीटर दूध
अगर आप भी कम समय में लखपति बनना चाहते हैं तो इस गाय का पालन करके हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। इस नस्ल की गाय जो सबसे ज्यादा दूध देती है जिसका नाम गिर है ।यह गिर नस्ल की गाय 1 दिन में करीब 50 से 80 लीटर तक दूध दे सकती हैं. इस गाय की खास बात यह है कि इस गाय का दूध सबसे ज्यादा महंगा होता है. और इसका आयुर्वेदिक लाभ भी होता है.
बीमार व्यक्ति को पिला दिया जाए तो उसकी तबीयत मे बहुत जल्दी सुधार आ जाता हैं. इस गाय का दूध छोटे बच्चों के लिए बहुत सेहतमंद होता है. गिर नस्ल की गाय के बछड़े भी जीवंत और स्वस्थ होते हैं।
गिर नस्ल गाय की पहचान कैसे करें (gay ki nasl kaise pahchane)
गिर नस्ल की गाय ज्यादा धूप में रहना पसंद नहीं करती हैं । गिर नस्ल की गाय सफेद रंग गहरा लाल रंग या फिर भुरे रंग के धब्बे के साथ गहरी लाल रंग की होती हैं. गिर नस्ल की गाय के कान लंबे और बड़े होते हैं । गिर नस्ल की गाय का शटर ढीला होता है और उसकी खाल लटकी हुई होती हैं . नर गिर गाय का वजन लगभग 545 किलोग्राम और ऊंचाई 135 सेंटीमीटर होती है. वही मादा गिर गाय का वजन 385 किलोग्राम होती है . गीर गाय 1 दिन मे कई लीटर दूध देने की क्षमता रखती हैं.।
50 से 80 लीटर दूध देती हैं इस नस्ल की गाय, कम लागत में बना देगी मालामाल, जाने इस मसले की पूरी जानकारी
जानिए गिर गाय (cow) के खान पान के बारे में
गिर नस्ल की गाय खाने में चारे में मक्का, गेहूं, जो, बाजरा, मूंगफली, सरसों, सो तील, ग्वार और अलसी का छोरा खाती है। इसके आप पर निर्भर करके इसकी दूध की मात्रा और गुणवत्ता निर्धारित होती है. गिर नस्ल की गाय के दूध से आप बड़े पैमाने पर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है । आपकी एक नस्ल की गाय का पालन पोषण करके मालामाल बन सकते हैं ।
Table of Contents
यह जानकारी अपने किसान भाइयों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम पर जरूर शेयर करें ।