मोबाइल से मापे अपनी जमीन, किसान खुद माप सकते हैं, अपना खेत वह भी अपने मोबाइल से, बहुत हि आसान तरिका

kisan apna khet khud mape mobile se 2023 (Agriculture) : अगर आप प्लॉट की डायरेक्शन का पता लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कंपास एप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने के बाद ऐप को ओपन करें और प्लाट के नक्शे पर मोबाइल को रखें. इस डिजिटल जमाने में भी जमीन यार घर का प्लॉट नापने के लिए अभी भी किसान भाई या अन्य लोग फिता या रस्सि का इस्तेमाल करते हैं.

kisan apna khet khud mape mobile se 2023
kisan apna khet khud mape mobile se 2023

कई लोग तो जमीन नापने के लिए अमीन भी पैसे भी खर्च कर बुलाते है. खास बात यह है कि फिता रस्सि , अमीन की मदद से जमीन नापने के लिए कई लोगों की जरूरत पड़ती है. इससे एक और बढ़ जाता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं तो अपनी जमीन का सही-सही ना आप मोबाइल से ले सकते हैं. साथ ही जमीन की डायरेक्शन भी चेक कर सकते हैं.

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप इस ऐप की मदद से जमीन , घर के प्लॉट को मोबाइल से आसानी से नाप सकते हैं. खास बात यह है कि घर बनाते समय प्लॉट की डायरेक्शन की जानकारी सही सही होनी चाहिए. दोस्तों वास्तु के हिसाब से ही उचित दिशा में शौचालय,, बैडरूम, मंदिर और किचन का निर्माण होता है. ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो. तो चलिए दोस्तों आपको मोबाइल से जमीनी अपलोड की डायरेक्शन नापने का तरीका बताते हैं.

kisan apna khet khud mape mobile se 2023 :

अगर आप मोबाइल की मदद से जमीन नापना चाहते हैं, तो अपने मोबाइल में आपको GPS Filds Area Measure या Gps Area Calcutator ऐप डाउनलोड करना होगा. यह जमीन नापने के लिए सबसे बेहतर है. इस ऐप को आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और फिर इसे अपने मोबाइल में ओपन करें. उस सेकंड के बाद एक नया पेज खुल जाएगा फिर आपको सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा. सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है. खेत का माप खुलकर सामने आ जाएगा. इसके बाद आप जिस जगह को नापना चाहते हैं. यहां पर उसे सर्च करें.

अब आपको Picture के अनुसार 1 नंबर वाले बटन पर क्लिक करना पड़ेगा. जैसी आप एक न1 वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल के स्क्रीन पर तीन ऑप्शन खुलकर सामने आ जाएंगे. फिर आपको 2नंबर वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है . अब आपको जिस जगह को नापना है उस जगह पर धीरे-धीरे टच करें. ऊपर दिए गए पिक्चर के अनुसार ऐसा करते ही जमीन या खेत का नाप निकल कर सामने आ जाएगा.

सही डायरेक्शन कैसे पता करें

लोड की डायरेक्शन जानने के लिए आपको अपने मोबाइल में कंपास एप डाउनलोड करना होगा. (kisan apna khet kaise mape 2023) इसके बाद स्मार्टफोन को प्लाट के नक्शे पर रख देना है. मान लीजिए आपका प्लॉट 20 x 40 स्क्वायर फीट का है | तो आपके मोबाइल में आपको 205 डिग्री के आसपास दिखेगा. खास बात यह है कि आपको अपने मोबाइल को तब तक घुमाते रहना है . जब तक कि उस पर 0 डिग्री ना आ जाए. जहां पर जीरो डिग्री आ जाएगी वही आपके मोबाइल के सारे डायरेक्शन मानी जाएगी.

FAQ Mobile se mape apni jameen

मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है ? kisan apna khet khud mape mobile se 2023

मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप है – Gps Area Calcultore इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए गूगल प्ले स्टोर मैं इस ऐप का नाम सर्च करें.।

लैंड एरिया मापने के लिए कोई ऐप है ?

हां,लेंड एरिया मापने के लिए ऐप हैं । इस ऐप का नाम है- Gps Area Calcultore इसे आप गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री मे इंस्टॉल कर सकते हैं ।

यह जानकारी अपने किसान भाइयों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम पर जरूर शेयर करें ।

यह भी पडे :

PM किसान योजना की राशि ली जा रही है लोगों से वापस, जाने क्या है असली वजह

मात्र 50 रुपए में बंदर और चिड़िया से फसल को बचाने के लिए इस किसान ने किया कमाल का जुगाड़, अब नहीं गुसेंगे खेत में आवारा जानवर

नासा ने खोजी ‘दूसरी पृथ्वी’ ,पानी से भरा है समुंद्र, जीवन यापन के भी मिले संकेत, क्या है रहस्य , चलिए जानते हैं

Leave a Comment

Tiger 3: सलमान खान की टाइगर 3 तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, सलमान ने कहीं बड़ी बात | India vs Australia : भारत की जीत के बाद केएल राहुल ने अपने कप्तानी में क्या कहा दुनिया में दूसरे स्थान पर है ताजमहल, तो फिर टॉप 10 में पहला नंबर किसका है | Jaane Jaana Movies Review: करीना कपूर की नई फिल्म का रिव्यू शुभ्मन गिल पर आया पाकिस्तानी गर्ल का दिल, सारा तेंदुलकर का रो-रो कर बुरा हाल. सचिन ने उठाया यह कदम ।