कृषक मित्र योजना( Krashak mitra scheme) : विधानसभा चुनाव 2023 में जीत को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है| उन्होंने प्रदेश के किसानों के लिए सीएम शिवराज की कैबिनेट ने बड़ी घोषणा की है| प्रदेश की सरकार ने कृषक मित्र योजना को हरी झंडी दिखाई है जिसके तहत किसानो इस सुविधा का लाभ मिलेगा|
मध्यप्रदेश भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अभी अपना एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं जिसमें मध्य प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ नई स्कीम लेकर आ रहे हैं| ऐसे में सरकार ने चुनाव से ऐन पहले किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे पर बड़ा ऐलान कर दिया है| 'मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना
‘ शुरू करने के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन किया है| यह योजना लागू होने की तिथि से 2 वर्ष तक प्रभाव से रहेगी.|
यह भी पडे- गाय की यह नस्ल देती है 1 दिन में 50 से 80 लीटर दूध, कम लागत में बना देगी मालामाल… जानिए पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्री परिषद की बैठक मुख्यमंत्री निवास समत्वभवन में हुई । बैठक में मंत्रि-परिषद ने किसान से जुड़े मुद्दे के साथ और अन्य योजनाओं को स्वीकृति दी । इसके साथ ही ओकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना के लिए 1535 करोड 79 लाख रुपए की छुट्टी दी गई है ।
कृषक मित्र योजना में किसानों को मिलेगी यह सुविधाएं
‘कृषक मित्र योजना’ में किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए प्रथम वर्ष में 10000 पंपों का लक्ष्य रखा है । किसानों को इसमे 3 हॉर्स पावर या अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन दिया जाएगा । वितरण कंपनी इसके लिए 200 मीटर दूरी तक 11 केवी लाइन का विस्तार एवं डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर स्थापित करेगी । और इसके साथ ही इलेक्ट्रिसिटी लाइन का विस्तार केबल के माध्यम से किया जाएगा।
खर्च का भार तीन हिस्सों में बट जाएगा
पावर स्ट्रक्चर के विकास की लागत का केवल 50% राशि का वहन संबंधित फार्मर ग्रुप या किसान की तरफ से किया जाएगा । वहीं शेष 40% राशि का वाहन राज्य शासन, और 10% राशि का वाहन विद्युत कंपनी करेगी । इस तरह इस योजना के विकास का खर्च का भार एक वर्ग पर नहीं पढ़ते हुए तीन हिस्सों में विभाजित हो जाएगा ।
यह भी पडे :
गाय की यह नस्ल देती है 1 दिन में 50 से 80 लीटर दूध, कम लागत में बना देगी मालामाल… जानिए पूरी जानकारी
PM किसान योजना की राशि ली जा रही है लोगों से वापस, जाने क्या है असली वजह
Table of Contents
नीमच मे बनेगा बायो टेक्नोलॉजी पार्क और मुरैना में हाइब्रिड पार्क
नीमच की तहसील जावद में बायो टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया । ABPAS 3.0 पोर्टल की स्वीकृति, बिल्डिंग प्लान एप्पल सिस्टम से समस्त नागरिक सेवाएं पारदर्शी एवं बेहतर होगी.| वर्तमान में ABPS2.0 सिस्टम के माध्यम से प्रदेश स्तर पर 406 नगरी निकाय में ऑनलाइन भवन अनुज्ञा जारी की गई हैं |
आंगनवाड़ी सहायिकाओ का मानदेय बढ़ा
इसके साथ ही कुछ अन्य योजनाओं पर भी निर्णय लिए गए जिसमें आंगनवाड़ी सहायिका ओं का मासिक वेतन 5750 से बढ़ाकर 6500 कर दिया । मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय को 6500 से बढ़ाकर 7250 किया । इसके अलावा अतिथि विद्वानों की मानदेय वृद्धि को मंजूरी दी गई ।
यह जानकारी अपने किसान भाइयों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम पर जरूर शेयर करें ।