लाडली बहना को मिलेंगे 15000, पर इन बहनों के कटेंगे नाम
MP CM Ladli Bahana Yojana :- मध्य प्रदेश सरकार की अब तक की सबसे सफल योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना है | इस योजना में अब तक 1.31 करोड प्रदेश की महिलाओं को जोड़ा गया है | तथा उन्हें हर महीने ₹1000 दिए जा रहे हैं | सीएम की घोषणा के मुताबिक हर माह की 10 तारीख को प्रदेश की सभी बहनों को अभी तक ₹1000 हर माह मिल रहे थे जो सीएम ने बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए हैं | ऐसे में प्रदेश की सभी बहनों को रुपए 15000 प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री के द्वारा दिए जाएंगे , इस योजना में बहुत सी ऐसी हैं जो अपात्र हैं | फिर भी योजना का लाभ उठा रहे हैं | ऐसे में शासन द्वारा उन महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं और ऐसी बहनों का नाम जोड़ा जाएगा जो पात्र हैं |
लाडली बहनों को मिलेंगे प्रतिवर्ष ₹15000
मार्च में शुरू लाडली बहना योजना में प्रदेश की 1.31 करोड़ से भी अधिक महिलाओं को जोड़ा गया है और उनको योजना के तहत चार किस्त में 1-1 हजार दिए जा चुके हैं , जिसके बाद उसे बढ़ाकर 1250 रुपए अगली किस कर दी हैं | जब योजना की शुरुआत की गई तो मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा था कि हम वनों को प्रतिवर्ष ₹12000 दे रहे हैं लेकिन अब उसमें इजाफा कर दिया गया और उसे 1250 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया इस हिसाब से बहनो को प्रतिवर्ष ₹15000 दिए जाएंगे,
लाडली बहना योजना से इन बहनों के कटेंगे नाम
जैसा की आप सभी को पता है कि मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना को एक जोहार के रूप में देखा जाता है जैसे ही 10 तारीख आती हैं तो पूरा शासन उनकी तैयारियों में जुट जाता है । और इस योजना में लाखों महिलाएं ऐसी हैं जो अपात्र होते हुए भी किसी फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ उठा रही हैं । सीएम ने सख्त हिदायत दी हैं कि इस योजना में सिर्फ पात्र बहनों को ही जोड़ा जाए और जो इसके बावजूद फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठा रहे है उन कानूनी कार्रवाई की जाए ।
योजना का यह है प्लान
लाडली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण तथा जागरूक करने का एक कदम है जो अभी तक सफल रहा है । सीएम ने कहा था कि हमारी जितने भी लाडली बहने हैं सब एक समूह से जुड़ जाएं और हम बहुत जल्द प्रतिक्रिया करेंगे, और हमारी बहनों के महीने की तनख्वाह 10000 करेंगे । हमें भरोसा है कि आने वाला समय मध्य प्रदेश की महिलाओं और बहनों के लिए खुशी का समय रहेगा,
यह भी पडे
- Ladli Bahna Yojana 3.0 Round Online Apply: तीसरे चरण में आवेदन फार्म भरने की डेट आई सामने ? सिर्फ ये महिलाएं कर सकेगी आवेदन
- Ladali Laxmi Yojana Registration Start, आपकी बेटी को मिलेगा 1 लाख 43 हजार रूपए, जानें पात्रता और कैसे और कहां से करें आवेदन
- सरकार ने सभी के खाते में डाले ₹6800 आपके खाते में आए या नहीं यहां से चेक करें।
- लाडली बहना योजना के तहत पांचवी किस्त में होगी बढ़ोतरी
- मध्य प्रदेश में रसोई सिलेंडर के दाम कम , अब मात्र 450 /- में मिलेगा गैस सिलेंडर – MP 450/- Rupee Gas Cylinder Yojana