फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर राहत राशि देगी सरकार, सीएम शिवराज सिंह ने दिए निर्देश Mp Crop Loss Survey

MP Crop Loss Survey : वीडियो कांफ्रेसिंग से कमिश्नर्स- कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया संबोधित, जानिए पूरी खबर…

MP Crop Loss Survey : लंबे टाइम से मानसून ब्रेक रहने की वजह से कई किसानों की सोयाबीन एवं अन्य खरीफ फसल में भारी नुकसान हुआ है । जिसकी भरपाई के लिए सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कॉल के माध्यम से प्रदेश के कमिश्नर और कलेक्टर को संबोधित किया कि जल्द ही प्रदेश मैं फसल नुकसान का सर्वे करे । अब ऐसे किसान में फसल नुकसान का सर्वे MP Crop Loss Survey कर किसानों को राहत राशि दी जाएगी ।

Cm Cross Loss servey (cm fasal bima yojana 2022-23)
Cm Cross Loss servey (cm fasal bima yojana 2022-23)

MP Farmers PM Fasal Bima Yoajana 2023 ( mp crop loss Survey)

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर , बारिश से फसलों के नुकसान को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया सीएम ने अधिकारियों से कहा कि फसलों के नुकसान का सर्वे करा कर राहत राशि दी जाएगी . पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा हो रही हैं वर्ष की कमी समाप्ति की ओर है l RBC 6-4 के अंतर्गत तहत किसानों को राहत की राशि दी जाएगी l

सीएम शिवराज सिंह ने हाल ही में आश्वासन भी दिया था कि वर्षा की इस कमी की स्थिति में हम हाथ पैर हाथ धरकर नहीं बैठ सकतेl संकट होगा तो भी हम प्रदेशवासियों को संकट से निकाल कर ले जाएंगेl ईश्वर ना करें कि फैसले खराब हो लेकिन अगर ऐसा होता है तो हम फसलों का सर्वे भी करेंगे और मोदी के साथ-साथ फसल बीमा की राशि भी किसानों को हम उपलब्ध कराएंगे । Mp crop loss Survey

यह अधिकारी रहे वर्चुअल शामिल

MP Crop Survey: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर और कमिश्नर को मुख्यमंत्री कार्यालय सेसंबोधित किया । इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमल श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री उमाकांत तुम्हारा तथा जिलों कलेक्टर्स कमिश्नर्स वर्चुअल शामिल हुए ।

सितंबर अंत तक जारी हो सकती है फसल बीमा 2022 की राशि

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किसानों को फसल बीमा 2022 की राशि सितंबर के अंत तक उनके खातों में भेजी जा सकती हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के किसानों के खातोंमें फसल बीमा 2022 की राशि भेजी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संभावना है कि 27 28 सितंबर को ही संबंध में राज्य सरकार एक कार्यक्रम रख सकती हैं , जिसमें सीएम शिवराज सिंह किसानों को संबोधित करते हुए उनके खाते में फसल बीमा 2022 की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि अभी यह आधिकारिक रूप से पुष्टि होना बाकी है

यह भी पडे :

गाय की यह नस्ल देती है 1 दिन में 50 से 80 लीटर दूध, कम लागत में बना देगी मालामाल… जानिए पूरी जानकारी

PM किसान योजना की राशि ली जा रही है लोगों से वापस, जाने क्या है असली वजह

सीएम शिवराज सिंह ने किया मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का ऐलान : Krishak mitra scheme को

यह जानकारी अपने किसान भाइयों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम पर जरूर शेयर करें ।

1 thought on “फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर राहत राशि देगी सरकार, सीएम शिवराज सिंह ने दिए निर्देश Mp Crop Loss Survey”

Leave a Comment

Tiger 3: सलमान खान की टाइगर 3 तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, सलमान ने कहीं बड़ी बात | India vs Australia : भारत की जीत के बाद केएल राहुल ने अपने कप्तानी में क्या कहा दुनिया में दूसरे स्थान पर है ताजमहल, तो फिर टॉप 10 में पहला नंबर किसका है | Jaane Jaana Movies Review: करीना कपूर की नई फिल्म का रिव्यू शुभ्मन गिल पर आया पाकिस्तानी गर्ल का दिल, सारा तेंदुलकर का रो-रो कर बुरा हाल. सचिन ने उठाया यह कदम ।