INDIA UPI BAN NEWS: दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में गूगल पे (Google Pay ) या फोन पे ( Phone pay ) जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर लेकर हम आए हैं । दोस्तों आपकी जानकारी लेकर बता दें । कि बैंक के द्वारा जल्द से जल्द यूपीआई आईडी यूजर के लिए एक बड़ा फैसला सुनाने वाली है दोस्तों ऐसे में यदि आप गूगल पर और फोन पर का उपयोग करते हैं । तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है । यूपीआई आईडी यूजर के लिए बैंक का नया आदेश जारी करने वाली है । चलिए दोस्तों विस्तार से जानते हैं ।
NPCI का सख्त आदेश (UPI BAN)
INDIA UPI BAN NEWS: दोस्तों नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) के द्वारा बैंकों को गूगल पे (Google Pay ) और फोनपे ( Phone pay ) के यूजर्स की बारीकी से पहचान करने के लिए आदेश दे दिया गया है इस आदेश के तहत पिछले 1 साल से जिन यूज़र ने यूपीआई आईडी का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया है । अब उनकी यूपीआई आईडी बंद होने वाली है । मामला यहीं खत्म नहीं होता । यूपीआई आईडी को लेकर बैंक ने बहुत ही सख्त आदेश जारी किए हैं ।
यूपीआई ट्रांजैक्शन किस प्रकार होगा बंद (UPI BAN)
INDIA UPI BAN NEWS: एनपीसीआई के द्वारा बैंकों को आधे दे दिया गया है कि यूपीआई आईडी यूजेस की पहचान उनके मोबाइल नंबर के द्वारा की जाए यानि अगर यूज़र ने 1 साल तक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया है तो उनका यूपीआई अकाउंट खतरे में हो सकता है या नहीं बैंक चाहे तो इन यूपीआई यूजर्स का खाता पूरी तरह भी बंद कर सकता है|
31 दिसंबर तक का समय
INDIA UPI BAN NEWS: बैंकों को पूरी तरीके से आदेश दिया गया है कि वह इन यूपीआई आईडी यूजर्स का 31 दिसंबर तक पता लगे यानी आपके पास 31 दिसंबर तक का समय है ऐसे में यदि आप अपने मोबाइल फोन में गूगल पर और फोन पर रखते हैं तो एक बार जरूर पता करें कि आपने पिछले 1 साल में कई ट्रांजैक्शन है | नहीं तो आपका खाता बंद हो सकता है
गलत ट्रांजैक्शन पर रोक
INDIA UPI BAN NEWS: आप लोगों ने कई बार देखा होगा कि लोग अपने दूसरे नंबर से यूपीआई आईडी क्रिएट कर लेते हैं और पहले वाले नंबर वाली यूपीआई आईडी को लोग भूल जाते हैं ऐसे में बैंक को आदेश दिए गए हैं कि इस प्रकार की यूपीआई आईडी यूजर्स का अकाउंट बंद किया जाए यानि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर रोक लगाई जाए कुल मिलाकर बात यह है कि गलत तरीके से होने वाले जो ट्रांजैक्शन है उनके ऊपर रोक लगाई जाएगी |
हमारे साथ जुडे व्हाट्सएप, फेस