खेत में नहीं गुसेंगे जानवर ,सिर्फ 50 रुपये में किसान ने किया कमाल का जुगाड़ तैयार 

Sep 16, 2023

खेती-बाड़ी के दौरान मौसम के बाद किसानों को फसलों के खराब और नुकसान होने का सबसे ज्यादा डर जंगली जानवर से होता है 

Credit :gaon connection

कनाडा के पचिनाडका के निवासी नेल्सन डिसूजा चावल की खेती करते हैं. और काफी समय से बंदर और पक्षियों से परेशान थे.। 

Credit : socialMidea

इसको लेकर नेल्सन एक बढ़िया समाधान निकाला । वह अपने खेतों में तेज धमाके करने और पक्षियों और बंदरों को डराने के लिए पटाखों का उपयोग करते हैं । 

Credit : wikipedia

नेलसन डिसूजा आधे इंच मुडे हुवे पाइप के एक तरफ एक अतिरिक्त पटाखा रखते हैं। जैसे ही उन्हें खेत में कुछ हलचल या फिर कोई घुसपैठ या उसका कोई संकेत मिलता है. तो वह उस पटाखे में आग लगा देते हैं। 

Credit :SocialMidia 

पाइप के दूसरी ओर से आने वाली तेज आवाज से फसल बर्बाद करने वाले पशु पक्षी चौक कर तुरंत भाग जाते हैं . 

Credit :the kashmir monitor

वह महज ₹50 की लोहे की पाइप बैंड और उसमें ₹1 का अतिरिक्त पटाखा डालकर खेति कि सफलतापूर्वक सुरक्षा रहे हैं

Credit :SocialMidia