कुत्ते और लोमड़ी के मिलन से पैदा हुआ बच्चा, दुनिया का एकलौता बच्चा 

Credit: news18 hindi

दुनिया के पहले ऐसे क्रॉसबीट के बारे में हम आपको बताएंगे जो कुत्ते और लोमड़ी के मिलन से पैदा हुआ था 

जानवरों की कई नस्ल होने के बाद भी इंसानों ने उन पर और भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए. कई तरह के क्रॉस ब्रीड जानवर पैदा करवाए । 

कुत्तों की बिक्री ज्यादा होने के कारण अलग-अलग तरह क्रॉस ब्रीड डॉग बनाए जाते हैं. जो अलग नस्ल के पैदा होते हैं 

ऐसे ही कुछ लोगों ने एक लोमड़ी और कुत्ते के संबंध बनाकर एक क्रॉस ब्रीड को जन्म दिया. 

डॉग और फॉक्स का यह क्रॉस ब्राजील में मिला था.डॉक्टर भी नहीं समझ पा रहे थे कि यह कुत्ता है या लोमड़ी. 

credit: news18 hindi

रियल फोटो  

क्रॉसफिट का लुक अजीब था साथ ही इसमें दोनों डॉग और फॉक्स के गुण मौजूद थे. 

कुत्तों की तरह मीडियम साइज का था और इसके कान बिल्कुल पॉइंटेड थे . वह बेहद शांत और सरल थी साथ ही वह फॉर की तरह काटने वाली नहीं थी 

वह शर्मीली थी और लोगों से दूर रहना पसंद करती थी. टेस्ट में सामने आया कि इस बिल के अंदर 76 तरह के थे जो कुत्ते और लोमड़ी का मिक्स थे . 

वह भोकती कुत्ते जैसी थी. लेकिन चाल लोमड़ी जैसी थी। 

रियल फोटो 

credit: news18 hindi