Credit:MissMalini/SocialMedia

Sep 7, 2023, 03.50 PM IST Jawan के डायलॉग 2024 चुनाव में मचा देंगे बवाल 

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की बातों के साथ-साथ इसके डायलॉग की चर्चाएं भी खूब है.

Credite:  WallpaperAccese

इन डायलॉग के जरिए किसानों की परेशानियों का मुद्दा उठाया गया है.

Caption

Credite:English Jagaran

सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि यह डायलॉग 2024 इलेक्शन के दौरान को वायरल हो सकते है. 

Credite:  Mensxp

शाहरुख खान 1 सिन में कहते दिखते हैं कि तुम्हारे एग्रीकल्चर मिनिस्टर रहते हुए पिछले 1 साल में 10,208 किसानों ने आत्महत्या की है. 

Credite:  Mensxp 

इस फिल्म में एक डायलॉग हैं गरीब किसान के ट्रैक्टर पर 13 फीसदी ब्याज और अमीरों के मर्सिडीज पर सिर्फ आठ फिसदी.?

Credite:  Mensxp  

किसान आत्महत्या पर जवान का एक डायलॉग खूब चर्चा में है किसान की आत्महत्या पर ₹200000 देती हैं यह सरकार, इसलिए उसने अपनी जान ले ली. 

Credite:  Mensxp 

फिल्म में शाहरुख खान एक मोनोलॉग देते हैं वह लोगों को समझाते हैं कि वोट देने वाले वाले को सरकार धर्म और जाति नहीं बल्कि यह सोचकर चुन्नी चाहिए कि वह 5 साल में आम लोगों के लिए क्या कर सकती हैं.

Credite:Stardom