भारत का एकलौता गांव जहां असली राजा है बंदर, प्रॉपर्टी गिनते - गिनते थक जाएंगे.
एक ऐसा गांव चर्चा का विषय बना हुआ है जहां पर बंदरों के नाम पर 32 एकड़ जमीन है
कहने का मतलब भारत के इस अनोखे गांव में बंदर 32 एकड़ जमीन के मालिक हैं
इस गांव के बंदरों के ठाठ किसी राजा - महाराजा से कम नहीं है
गांव के लोग बताते हैं कि गांव में जब भी शादी होती है तो भोजन के लिए इन बंदरों को सह सम्मान आमंत्रित किया जाता है
अगर कोई बंदर किसी भी ग्रामीण के दरवाजे पर पहुंचा मांगने आ जाता है तो लोग ना नहीं कहते
लोगों का यह भी कहना है कि शादी से पहले बंदरों को भेट भी दी जाती थी।
दावा किया जाता है कि बंदरों के नाम जमीन कब और कैसे हुई इसका कोई उल्लेख नहीं मिला
यह अनोखा गांव महाराष्ट्र के धाराशिव (उस्मानाबाद) में है, इस गांव का नाम उपला गांव है
सूर्य के करीब पहुंचा Aditya L1, इसरो ने भेजी तस्वीरें