कहां है दुनिया का आखिरी छोर, आखिरकार कहा खत्म होती हैं दुनिया ?
SEP 13, 2023
कहा और माना जाता है कि धरती का कोई अंत नहीं है, लेकिन एक ऐसी जगह हैं जहां दुनिया खत्म होति है.
image Credit : - iStock
यूरोपियन देश नॉर्वे में धरती का आखिरी छोर हैं,जहां कहा जाता है कि दुनिया खत्म हो जाती हैं ।
image Credit : - iStock
नॉर्वे में मौजूद E-69 नए हाईवे को दुनिया के आखिरी सड़क के तौर पर जाना जाता है ।
image Credit : - iStock
बताया जाता है कि E- 69 लाइन हाईवे उत्तरी ध्रुव के पास है जहां पर पृथ्वी की दूरी घूमते रहते हैं और इस सड़क के खत्म होने के बाद कोई रास्ता नजर नहीं आयेगा ।
image Credit : - iStock
हर तरफ सिर्फ ग्लेशियर और समुद्र हि नजर आएगा बताया जाता है कि यह हाईवे धरती के सिरों को नॉर्वे से जोड़ता है।
image Credit : - iStock
यह सड़क करीबन 14 किलोमीटर लंबी है और यहां पर अकेले जाने पर रोक लगाई गई हैं, क्योंकि बर्फ की वजह से यहा लोग रास्ता भूल जाते हैं ।