Sam Bahadur Box Office Collaction Day 10: सेम बहादुर आज बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ कमा सकती है

Sam Bahadur Box Office Collaction

Sam Bahadur Box Office Collaction Day 10 : आप सभी का हमारे एक और बेहतरीन लेख में स्वागत है। आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं । Sam Bahadur Box Office Collection के बारे में, काफी समय से यह मूवी चर्चा में बनी रही । और इसके चर्चा में रहने के कई वजह हो सकती हैं । एक वजह तो इसका एनिमल मूवी के साथ सीधा-सीधा क्लेश करना भी है। एनिमल मूवी अब तक की सबसे ज्यादा हाय रहने वाली मूवी में से एक है।

इस फिल्म का चर्चा में रहने की दूसरी वजह इसकी कहानी हो सकती है। जिस विषय पर यह फिल्म आधारित है वह अक्सर ही लोगों को पसंद आती हैं। एनिमल मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने की उम्मीद में लग रही हैं और ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एनिमल मूवी Sam Bahadur Box Office Collection को काफी ज्यादा प्रभावित कर सकती हैं।

Sam Bahadur Box Office Collaction Day 10

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर आज दसवां दिन है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 2 करोड़ कमा सकती है ।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 9

कल मूवी ने अच्छी खासी कमाई करते हुए 7.57 करोड़ की कमाई की है

Sam Bahadur Box Office Collection Day 8

सेम बहादुर मूवी ने आठवें दिन भी की धांसू कमाई । आठवें दिन भी मूवी ने ₹3.38 Cr की कमाई की है

Sam Bahadur Box Office Collection Day 7

एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ के लमसम कमा सकती है।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 6

बॉक्स ऑफिस पर सेम बहादुर मूवी ने छठे दिन 3.27 करोड रुपए की कमाई की है

Sam Bahadur Box Office Collection Day 5

बॉक्स ऑफिस पर सेम बहादुर मूवी ने पांचवें दिन भी 3.5 करोड रुपए की कमाई की

Sam Bahadur Box Office Collection Day 4

बॉक्स ऑफिस पर सेम बहादुर मूवी ने चौथे दिन भी 3.5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया

Sam Bahadur Box Office Collection Day 3

सेम बहादुर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन सबसे बड़ी कमाई 10.3 करोड रुपए की है।

Sam Bahadur Box Office Collection Day 2

दूसरे दिन भी फिल्म सेम बहादुर की कमाई 9 करोड रुपए रही है

Sam Bahadur Box Office Collection Day 1

Sam Bahadur Box Office Collection Day 2

Sacnilk क्या आंकड़ों के हिसाब से Sam Bahadur Box Office Collection Day 1 तकरीबन RS. 4-5 करोड़ हो सकती है । और एडवांस बुकिंग के मामले पर कहीं ना कहीं एनिमल मूवी से पीछे दिख रही है।

Sam Bahadur Box Office Collection Total

DayIndia Net Collection (in Crores)
Day 1 (1st Friday) 6.25 करोड रुपए
Day 2 (1st Saturday)9 करोड रुपए
Day 3 (1st sunday)10.3 करोड रुपए
Day 4 (1st Monday)3.5 करोड रुपए
Day 5 (1st Tuesday)3.5 करोड रुपए
Day 6 (1st Wednesday)3.27 करोड रुपए
Day 7 (1st Thursday)2 करोड रुपए
Week 1 Collection38.8 करोड रुपए
Day 8 (2st Friday)3.28 करोड रुपए
Day 9 (2nd Saturday)2 करोड रुपए
Day 10 (2nd Sunday)3 करोड रुपए
Total Collection50.44 करोड रुपए (rough data)
Sam Bahadur Box Office Collection

Sam Bahadur Movie Story

यह फिल्म एक Former Chief of Army Staff Sam Manekshaw की बायोपिक पर निर्मित है। इस मूवी की स्टोरी वास्तविक घटना से प्रभावित है। इस मूवी में विकी कौशल ने Sam Manekshaw की भूमिका को निभाया है| कहानी उनके जीवन से जुड़ी हुई है और उनकी कुछ घटनाओं को दर्शकों के सामने रखने वाली है ।

विकी कौशल का दमदार अभिनय

विकी कौशल को एक प्रयोग घर में अभिनेता के रूप में माना गया है विकी कौशल ने इस रोल को काफी दमदारी से निभाया और जब विकी कौशल किसी रोल को निभाते हैं तो वह उसे अभिनय में पूरी अपनी जान छोड़ देते हैं।

Sam Bahadur VS Animal

Sam Bahadur का सीधा मुकाबला एनिमल मूवी से है । हालांकि दोनों ही फिल्में अपने जगह पर अलग-अलग विषयों को लेकर आई है। दोनों की कहानी को लेकर जेनर तक सब कुछ अलग है और इतना ही नहीं दोनों फिल्मों के बजट में भी काफी ज्यादा अंतर है।

Sam Bahadur Movie Director

यह मूवी मेंघना गुलजार के निर्देशन में बनी है। मेघा बहुत ही अव्वल दर्जे के निर्देशन के लिए पहचानी जाती है। उन्होंने इससे पहले भी काफी अच्छी फिल्मों का निर्माण किया है। उन्होंने राजी जैसी बेहतरीन फिल्मों को दिया है। राजीव फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी।

Sam Bahadur Movie Budget

इस फिल्म को बनाने में काफी ज्यादा मेहनत की गई है| और अगर हम इसकी लागत की बात करें तो Sam Bahadur Movie Budget तकरीबन 55 करोड़ के आसपास है | यह मूवी एक mid – budget मूवी है| अगर मूवी चल गई तो यह कलेक्शन एक हफ्ते के भीतर ही हो सकता है। अब ऐसे में देखना यह है कि क्या यह फिल्म लोगों को पसंद आती है या नहीं। विकी कौशल ने इससे पहले भी आर्मी पर आधारित फिल्मों को दिया है और वह लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आई थी।

हमारे साथ जुडे व्हाट्सएप, फेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पदेभी पदे -https://krashi.in/animal-box-office-collection-day-15/